RJD कोटे से मंत्री बने सुरेन्द्र यादव ने भगवान से नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनाने की कामना की है। दरअसल मंत्री सुरेन्द्र यादव अपने गृह जिले के दौरे पर गए हुए हैं। वहाँ वे गया के सुप्रसिद्ध मंदिर विष्णुपद पहुँचे और पूजा-पाठ किया। पूजा-पाठ के बाद मीडिया वालों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने भगवान से कमाना की है कि नीतीश कुमार भारत के प्रधानमंत्री बने।
“देश और बिहार नीतीश कुमार की ओर देख रहा”
मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कहा कि पूरा देश और बिहार बड़ी उम्मीद के साथ नीतीश कुमार की ओर देख रहा है। मैंने विष्णु भगवन और फल्गु माता से कमाना की है कि नीतीश कुमार देश के अगले प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने से बिहार जैसे गरीब राज्यों का कल्याण होगा।
नहीं थम रही नीतीश के PM बनाने वाली बात
ये पहली बार नहीं है जब किसी ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की बात कही हो। हलांकि नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि उनकी ऐसी कोई चाह नहीं है। फिर भी बिहार में उनके प्रधानमंत्री बनाने की बात थम नहीं रही है। JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह और ससंदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा तो कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को योग्य बताते हुए कहा था कि इसपर फैसला नीतीश कुमार का स्वयं का होगा।