सारण : मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडीएस गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान गोदाम में रखे सड़े चावल के सैकड़ो बोरी देखकर भड़क गए और उन्होंने मांझी के एमओ तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि उपभोक्ताओं से मुझे शिकायत मिल रही थी कि पीडीएस दुकान से घटिया चावल की आपूर्ति की जा रही है। जो खाने के लायक नही है। उसके बाद आज जब मैंने गोदाम का निरीक्षण किया तो पाया कि करीब चार सौ क्विंटल घटिया चावल गोदाम में मौजूद है जबकि करीब ढाई सौ क्विंटल पीडीएस दुकानदारों से वितरण के लिए जबरन उठाव करा दिया गया है। जिसकी विभागीय जांच एवं कार्रवाई के लिए वह डीएम से भी बात करेंगे।
बालू-पत्थर की अवैध खनन रोकने के लिए बिहार सरकार की करिये मदद… मिलेगा इनाम
उन्होंने बताया कि इससे पहले निरीक्षण के क्रम में गोदाम में सैकड़ों क्विंटल घटिया चावल की बोरी मिली थी जिसकी जांच हुई। शिकायत को सच भी पाया गया मगर कोई कार्रवाई नही की गई। इससे साबित होता है कि एमओ से लेकर डीएसओ, एजीएम एवं बड़े पदाधिकारी मिलकर बीच में करोड़ों की बंदरबांट कर रहे हैं तथा गरीब जनता को जान- बूझकर घटिया अनाज की आपूर्ति की जा रही है। इसमें एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है।
अब गांव में जाकर रह सकेंगे बिहार आने वाले टूरिस्ट, होम स्टे योजना से आसान होगा टूर
गरीबों को मिलने वाली खाने-पीने की चीजों में भी धांधली दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ सत्येंद्र यादव ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मैं ऐसे अधिकारियों को चैन से नही रहने दूंगा। डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई के लिए 8 अगस्त को बिहार के विभागीय मंत्री एवं सचिव से मिलकर बात करूंगा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में ऊपर से नीचे तक के ऑफिसर इस तरह के खेल में संलग्न हैं।