बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनके परिजनों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सियासत गरम है। एक ओर लालू समर्थक केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। तो दूसरी ओर लालू विरोधी चुटकी ले रहे हैं। इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों और लालू परिवार का संबंध तो पुराना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लालू के खिलाफ ललन सिंह, नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी ने ही केंद्रीय एजेंसियों को सबूत उपलब्ध कराए हैं।
सूमो ने नीतीश और ललन पर लगाया आरोप
सुशील मोदी ने कहा कि लालू ने जैसा काम किया आज उसका फल भोग रहे हैं। उन्होंने ने नीतीश कुमार और ललन सिंह पर आरोप लगते हुए कहा कि जो लोग आज बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि लालू परिवार की दुर्दशा के लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार और ललन सिंह जिम्मेवार हैं। सूमो ने यह तक कह दिया कि उन्होंने ही सीबीआई को लालू के खिलाफ कागजात उपलब्ध कराए थे और आज एक साथ सरकार चला रहे हैं।
सूमो ने दी चुनौती
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की लालच में भ्रष्टाचार से समझौता करने वाले नीतीश कुमार आज भले ही लालू प्रसाद के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन कल तक उनकी ही पार्टी के लोग लालू के खिलाफ सीबीआई को कागज उपलब्ध करा रहे थे। सीबीआई को पास पक्के प्रमाण और सबूत हैं जिसे कोई नकार नहीं सकता है।सुशिल मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो ललन सिंह और शिवानंद तिवारी ऐलान करें की जो कागज उन्होंने उपलब्ध कराया वो फर्जी हैं।