चुनाव आयोग ने ट्रांसजेंडर की लोकतंत्र में सहभागिता बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने ट्रांसजेंडर मोनिका दास को स्टेट आइकॉन का दर्जा दिया है। मोनिका दास को बिहार का चुनाव स्टेट आईकॉन बनाया गया हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में ट्रांसजेंडर समुदाय की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए बिहार में मोनिका दास को स्टेट आईकॉन बनाया गया है।
Saran: उत्पाद विभाग ने चलाया विशेष अभियान, 48 लोग गिरफ्तार
बैंक अधिकारी हैं मोनिका दास
बता दें कि मोनिका दास खुद भी ट्रांसजेंडर समुदाय से आती है। वो केनरा बैंक के कंकड़बाग शाखा में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। आगमी लोकसभा ओर विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें बिहार का चुनाव स्टेट आईकॉन बनाया है। इसके पीछे का लक्ष्य चुनाव में ट्रांसजेंडर समुदाय की सक्रीय सहभागिता को सुनिश्चित करना है। मिली जानकारी के अनुसार मोनिका दास ने पटना लॉ कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट हैं। इससे पहले वो 2020 के आम चुनाव में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर पीठासीन पदाधिकारी के रूप काम कर चुकी हैं। अब आगामी चुनाव में भी वो अपनी सहभागिता देंगी।