पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत सभी पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण होना है। इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्य तथा ग्राम पंचायत के निर्वाचित मुखिया/उपमुखिया को प्रशिक्षण दिया जाना है।
28 से शुरू होगा प्रशिक्षण
पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण 28 जुलाई से शुरू होगा। 28 से 30 जुलाई तक ठकराहां प्रखंड मुख्यालय में ठकराहां, भितहां, मधुबनी एवं पिपरासी के पंचायत समिति सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी बगहा-02 प्रखंड मुख्यालय में बगहा-02 तथा बगहा-01 प्रखंड मुख्यालय में बगहा-01 के पंचायत समिति सदस्य प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
रामनगर में दो अगस्त से प्रशिक्षण
वहीं 02 से 04 अगस्त तक रामनगर प्रखंड मुख्यालय में रामनगर प्रखंड, गौनाहा प्रखंड मुख्यालय में गौनाहा तथा सिकटा प्रखंड मुख्यालय में सिकटा एवं मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 16 से 18 अगस्त तक मझौलिया प्रखंड मुख्यालय में मझौलिया, नौतन प्रखंड मुख्यालय में नौतन एवं चनपटिया प्रखंड मुख्यालय में चनपटिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य भाग लेंगे। 23 से 25 अगस्त 22 तक योगपट्टी प्रखंड मुख्यालय में योगापट्टी, लौरिया प्रखंड मुख्यालय में लौरिया एवं नरकटियागंज प्रखंड मुख्यालय में नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य भाग लेंगे।