बिहार के स्कूलों में चलने वाले मिड डे मील से जुड़ी शिकायतें सामने आती रहती है। कभी खाने में कीड़े मिलते हैं। कहीं खाना खाकर छात्र बीमार हो जाते हैं। तो कहीं अनाज की चोरी हो जाती है। एक नया मामला बिहार के मुंगेर जिले से सामने आया है। जहां छात्रों को मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत स्कूल के छात्रों ने SDO से की है।
SDO ने दिया नोटिस
मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल स्थित मध्य विद्यालय रजत टोसा गोगा चक के छात्रों ने मिड डे मील से जुड़ी शिकायत की है। स्कूल से मिलने वाले भोजन को लेकर छात्र SDO के कार्यालय में पहुंच गए। खाने की प्लेट SDO को दिखाते हुए छात्रों ने कहा कि हमें मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। स्कूल में शिक्षकों से इसकी शिकायत की पर उन्होंने कोई ठोस करवाई नहीं की। छात्रों ने कहा कि शुक्रवार को खाने का मेन्यू कुछ और है, लेकिन सिर्फ चना की सब्जी और चावल दिया जाता है। छात्रों की शिकायत सुनने के बाद SDO ने जाँच का आदेश दिया है। साथ ही दोषी पाए जाने पर कड़ी करवाई करने की बात भी कही है। इसके साथ ही एसडीओ ने एमडीएम प्रभारी, प्रधानाध्यापक और बीईओ को शो कॉज किया है।