मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर बीजेपी विधायक का पंप लूट लिया। पेट्रोल पंप के कर्मी को हथियार के बल पर बनाया निशाना फिर केबिन में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही अपराधी डीवीआर को भी उखाड़ ले गए। घटना पानापुर थाना क्षेत्र के पखनहां एनएच 28 के पास देर रात की है।
हड़ताल से बेरोजगार हुए मजदूर, सरकार और कर्मियों के बीच फंसे गरीब, छुट्टी में गयीं मनरेगा आयुक्त
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा पेट्रोल पंप की है जो कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह का है। यहां बदमाश एक बाइक पर ही सवार होकर आए और पेट्रोल पंप कर्मचारी से पेट्रोल डालने के लिए कहा. जिसके बाद अपराधियों ने जेब में रखी अपनी-अपनी पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर तान दी। कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की।
बदमाशों ने बंदूक के बल पर कर्मचारी की जेब से 30 हजार निकाल लिए और फिर मैनेजर से 1.70 लाख रुपए की नकदी छीन ली। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों के साथ तोड़फोड़ भी की और कैमरों का डीवीआर आपने साथ ले गए। तीनों बदमाश लूट के बाद कांटी इलाके की ओर भाग गए। जानकारी के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस और थाना की पुलिस जॉच में जुटी हुई है।
पूरे मामले में एसएचओ पानापुर अभिषेक कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया है। बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा लूटपाट किया गया है हथियार के बल पर। मामले की जांच की जा रही है और आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा। मामले में टेक्निकल टीम की मदद लिया जा रहा है, टीम बनाकर रेड किया जा रहा है।