मुजफ्फरपुर में एक चिकित्सक के ऊपर ठगी का आरोप लगा है। यह मामला मीठापुर थाना क्षेत्र के एक पीड़ित का है जिसने आरोप लगाया है कि चिकित्सक डॉ नलिनी सिन्हा ने उनके दो बेटों को पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में नौकरी देने की बात कही थी, इसके लिए आरोपी ने नौकरी के नाम पर 46 लाख रूपए भी लिया था। लेकिन इस झांसे के बाद पीड़ित ने थाना में मामला दर्ज करवाया था।
नोएडा से गिरफ्तारी हुई
पुलिस को सूचना मिलने के बाद आरोपी फरार था, जिसके बाद मुजफ्फरपुर की ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर नलिनी सिन्हा को नोएडा से गिरफ्तार किया, और जेल भेज दिया।