मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलकापुरी में पिछले दिनों एक सेल्यूलर कंपनी के स्कॉर्पियो ड्राइवर प्रशांत कुमार को गोली मारने के मामले पर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इसके साथ ही दो अन्य लूटपाट और फायरिंग की घटनाओं का भी पर्दाफश किया गया है। इस सारे वारदातों में शूटर समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो अपराधी अंतरजिला यानी समस्तीपुर और मोतिहारी के हैं।
नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
इन अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया
गिरफ्तार हुए अपराधियों ने हाल के दिनों करीब आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी। इन सभी बातों की जानकारी एसएसपी जयंतकांत ने दी। उन्होंने बताया कि इनके पास से लूटी गई बाइक, 26 किलोग्राम गांजा, अर्धनिर्मित पिस्टल और गोली समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। इसी गिरोह ने कांटी में बाइक लूट और बाइक लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान फायरिंग भी की थी। दोबारा एक अपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। तभी पुलिस ने छापेमारी कर सातों को दबोच लिया।
DSP के नेतृत्व में बनी थी टीम
पूछताछ में बताया कि यह गैंग मोबाइल टावर से डीजल की चोरी भी करता था। जिसपर मैनेजर धर्मेंद्र ने नकेल कस दिया था। जिसके कारण ये लोग उसकी हत्या करना चाहते थे।SSP जयंतकांत ने बताया कि घटना के बाद डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद और टाउन डीएसपी राघव दयाल के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। टीम ने मानवीय और वैज्ञानिक तरीके से गैंग का पता किया। फिर इनतक पहुंचने में सफल रहे।