[Team Insider]: नवादा-गया मार्ग पर सद्भावना चौक से पश्चिम बीच सड़क पर मंगलवार की देर रात शराब से लदी पिकअप वैन पलट गई। इसके बाद शराब की कार्टन को लूटने की होड़ मच गई। जिसे जितना हाथ लगा, उतना शराब लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और बची शराब को जब्त किया। तीन दर्जन कार्टन से अधिक शराब लूटने से बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वैन तेज गति से गया की तरफ से नवादा आ रही थी। अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। शराब की बोतल देखते ही लोग लूटने के दौड़ पड़े। गाड़ी का चालक और उसका सहयोगी लोगों को शराब लूटने से रोक नहीं सका।
यह भी पढ़ें : Gopalganj: शराबी पति ने पत्नी पर किया हमला