[Team Insider]: बिहार (Coronavirus In Bihar) में गुरुवार को फिर से एक हजार से ऊपर कोरोना के मामले सामने आए हैं। आज, कुल 2379 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव आई है। इसमें से 1407 मामले अकेले पटना (Corona In Patna) जिले के हैं। 972 मामले दूसरे जिलों के हैं। इन 972 लोगों का पटना के लैब जांच में पॉजिटिव मिला है।
3 साल की बच्ची भी पॉजिटिव
यही नहीं इनमें से 18 वर्ष से कम उम्र के 50 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं। 3 साल की मासूम से लेकर 17 साल के बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट हैं। एक 3 साल की बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसे NMCH में एडमिट किया गया है। डॉक्टर बच्ची की हालत स्थिर बता रहे हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided