बिहार सरकार नया विभाग बनाने जा रही है। इसकी घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। इस घोषणा के मुताबिक बिहार में भी अब खेल मंत्रालय भी होगा और इसके लिए अलग से मंत्री भी होंगे। अभी बिहार में खेलों से संबंधित सभी कार्य कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में होते हैं। यह मंत्रालय अभी राजद के जितेंद्र कुमार राय के पास है।
‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ अभियान के तहत 71 खिलाडियों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में कहा कि “अच्छे खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इससे युवा अपना पूरा ध्यान खेल पर फोकस कर सकेंगे। पुलिस सहित अन्य विभागों में खेल कोटा के रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी।” इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। इन खिलाड़ियों को बीडीओ से लेकर इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है।