बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि JDU के प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। निखिल ने निजी कारणों का हवाला दे कर इस्तीफा सौंपा है।
करीब 6 सालों से संभाल रहे है प्रवक्ता पद
बता दें की निखिल साढ़े छह साल से जदयू के प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही निखिल 16 जनवरी 2016 से जदयू प्रवक्ता पद पर बने हुए है। सूचना के मुताबिक निखिल पिछले कुछ दिनों से अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे थे। लेकिन निखिल ने पार्टी पर बिना दोष लगाए , अपने निजी कारण का हवाला दे कर इस्तीफा सौंपा है।
[slide-anything id="119439"]