महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में लंबे समय तक दोस्त रहे बीजेपी और ठाकरे परिवार अब जमकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ये जुबानी जंग और तेज हो गई है। विगत दिनों पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला था। उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बताया था। उद्धव ठाकरे के इस बयान को लेकर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है।
बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है। नित्यानंद राय ने कहा कि देश के दुश्मनों का दुश्मन है अमित शाह। उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस पार्टी द्वारा लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और बार-बार हिंदुओं को कष्ट देकर उद्धव ठाकरे बाला साहेब की आत्मा को दुख पहुंचा रहे हैं।
दलित युवक को घोड़ी नहीं चढ़ने देते, मंदिर जाने से रोकते हैं… SC/ST रिजर्वेशन पर बोले चिराग पासवान
दरअसल, अमित शाह ने अपने एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए उन्हें ‘औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख’ करार दिया था। अमित शाह ने ये भी कहा था कि उद्धव ठाकरे ‘उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए माफी मांगी थी।’
अमित शाह के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं। वह भी शाह थे। वह अहमद शाह थे और वह अमित शाह हैं। क्या वह हमें हिंदुत्व की शिक्षा देंगे? आपने नवाज शरीफ के जन्मदिन का केक खाया और हमें आपसे हिंदुत्व सीखना चाहिए?”