सारण: बिहार की एस.टी.एफ.की विशेष टीम ने एक बेहद कुख्यात अपराधी राहुल राय को धर दबोचा। बता दे यह मोस्ट वांटेड अपराधी राहुल राय उर्फ बकोटन कई मामलों में आरोपी है। इस वांटेड अपराधी के खिलाफ कई थानों में छोटे बड़े मामले दर्ज है। बता दें सारण जिले के टॉप-20 अपराधियों में शामिल यह वांछित व कुख्यात अपराधी राहुल राय उर्फ बकोटन राय को पे0 अजय कुमार राय सा0 सोनिया थाना जनता बाजार जिला सारण दरियापुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध सारण जिला के जनता बाजार थाना में रंगदारी, लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।