नीतीश कुमार अपनी राजनीति के तीन आधार बताते रहे हैं। इसमें उन्होंने कई बार कहा है कि तीन C पर कोई समझौता नहीं होगा। ये तीन C हैं Crime, Curroption और Communalism. इनमें दो C यानि Crime और Corruption पर इन दिनों बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। करप्शन पर तो नीतीश के मंत्री सुधाकर सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। तो पूर्व सीएम जीतन राम मांझी उनके समर्थन में हैं। तो दूसरी ओर बेगूसराय में सीरियल फायरिंग की घटना ने नीतीश के दूसरे C यानि क्राइम वाले एंगल पर बैकफुट पर धकेल दिया है।
भड़के चिराग पासवान
बेगूसराय वाली सीरियल फायरिंग की घटना पर भड़के चिराग पासवान ने सीधे नीतीश कुमार का इस्तीफा ही मांगा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि अगर नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा क्यों नहीं देते नीतीश कुमार, नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार जी को अब मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। नीतीश जी की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। चिराग ने सवाल पूछा है कि नीतीश कुमार जी यही आपका जनता-राज है क्या? नीतीश कुमार जी इन मौतें का गुनहगार कौन?
भाजपा के निशाने पर भी नीतीश
इस मामले पर भाजपा पहले से ही हमलावर है। बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह वहां पहुंच रहे हैं। तो दूसरी ओर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीधे नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।