शिकारपुर पुलिस ने नगर के वार्ड एक स्थित नहर पुल के पास शराब की बिक्री कर रहे एक धंधेबाज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान चीनी मिल रोड निवासी टुन्ना खां के रूप में हुई है। उसके पास से 19 पीस टेट्रा पैक शराब भी जब्त किया गया है।
बाइक से कर रहा था शराब की डिलिवरी
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टुन्ना घूम घूम कर शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम को नहर पुल के पास लगाया गया। इस दौरान बाइक से शराब की बिक्री कर रहे चीनी मिल रोड निवासी टुन्ना खां को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह वार्ड एक के रहने वाले राजू साह से शराब लेकर बिक्री करता है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर टुन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।