पटना के गौरीचक क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक शुभम कुमार का पकड़ौआ विवाह होने का मामला सामने आया है। युवक की 5 दिसंबर को अपहरण कर जबरन शादी कराई गई। परिजनों ने गौरीचक थाने में अपहरण और जबरन विवाह का मामला दर्ज कराया है। शुभम के घरवाले इस शादी को मानने से इनकार कर रहे हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की कोई खबर न मिलने से उसके परिवार में गहरा तनाव है। शुभम के पिता की तबीयत भी इस घटना के बाद बिगड़ गई है। शुभम के जीजा प्रेम कुमार ने बताया कि वह चचेरे भाई की शादी में बारात के साथ बख्तियारपुर के एक गांव गया था, जहां से कुछ दबंग युवकों ने उसका अपहरण कर लिया।
अपहरण के बाद शुभम को एक कमरे में बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी करा दी गई। शादी के बाद लड़की को अकेले शुभम के गौरीचक स्थित घर भेज दिया गया, लेकिन शुभम के परिवार ने लड़की को स्वीकारने से इनकार कर दिया और उसे वापस उसके घर भेज दिया।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
गौरीचक थाने के प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है। छापेमारी शुरू कर दी गई है, लेकिन 24 घंटे बाद भी शुभम का कोई सुराग नहीं मिला है।
खान सर की तबीयत खराब, हुए अस्पताल में भर्ती, छात्रों ने की सलामती की दुआ