पटना : बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत रुकनपुरा गांव में मां कम्युनिकेशन दुकान से पुलिस ने जाली नोट एवं सरकारी फर्जी दस्तावेज छापने बनाने एवं बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मां कम्युनिकेशन जनरल स्टोर एवं के एस दुकान पर नकली दस्तावेज बनाने की खबर पर एक टीम गठित कर दुकान पर छापामारी की। छापामारी के दौरान एक प्लास्टिक के टोकरी में 500 के नोट के बंडल बरामद हुए। साथ ही जाली सरकारी दस्तावेज पाए गए।
वहीं उनके घर से जाली प्रमाण पत्र तथा चेक बुक बरामद हुए। इनका मूलधंधा जाली नोट छापकर उससे जमीन खरीदना, असली पैसा उधार लेकर नकली रुपया लौटना, धोखे से नकली नोट लोगों को देने का था। इतना ही नहीं यह लोग नकली राशन कार्ड, मार्कशीट, एडमिट कार्ड तैयार कर लोगों से पैसा ठगा करते थे और जमीन का फर्जी रसीद काटा करते थे।
बिहार में 70 प्रतिशत अपराधी विपक्ष के नेता… दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार
इनके पास से 500 के 984500 रुपए बरामद किए गए। 44 पीस आधार कार्ड, कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड, कॉविड-19 हेल्थ इंश्योरेंस, चेक बुक, पासबुक, राशन कार्ड, मोबाइल, मुख्यमंत्री सचिवालय का लोगो लगा हुआ पेपर, अंचलाधिकारी कार्यालय से संबंधित पेपर इत्यादि चीज बरामद की गई।