खबर पटना के बिहटा थाना क्षेत्र की है। यहां सोमवार को सोन नदी में प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ के जवान की डूबने से मौत हो गई है। मृतक जवान की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला का उमरपुर कलन गांव निवासी स्व. मोहिंदर पाल का 40 वर्षीय पुत्र जगन सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही NDRF के अधिकारी और स्थानीय पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।
सोन नदी में डूबने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि NDRF के द्वारा प्रतिदिन जवानों को प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया जाता है। इस बीच सोमवार को बिहटा के परेव गांव स्थित सोन नदी में दर्जनों जवानों को पानी में तैरने और लोगों को बचाने समेत अन्य तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे थे। तभी प्रशिक्षण के क्रम में ही NDRF जवान के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
कुछ दिनों पहले ही जवान ट्रेनिंग के लिए आया था
मिली जानकारी के अनुसार , मृतक एनडीआरएफ जवान कुछ दिन पहले ही बिहार अपनी ट्रेनिंग के लिए आया था। इसी दौरान आज उसकी ट्रेनिंग सोन नदी में चल रही थी। उसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं बिहटा थाने के एएसआई ब्रजेश सिंह ने बताया कि सोन नदी में एक जवान की डूबकर मौत की सूचना प्राप्त हुई है, जिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। इसके साथ मृतक जवान के परिवार वालों को इस घटना को लेकर सूचित कर दिया गया है।