पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) 18 सितंबर से चलेगी। पटना से टाटानगर तक चलने वाली आठ कोच वाली इस ट्रेन में चेयरकार (CC) और एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) है. बिहार में गया व कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन, बोकारो स्टील सिटी, मुरी व चांडिल में इसका ठहराव होगा। सोमवार को छोड़ कर यह सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार को पीएम ने स्पेशल ट्रेन के रूप में इसका उद्घाटन किया था। पटना से टाटानगर की दूरी सात घंटे 15 मिनट में तय करेगी।
कहां कितने देर रुकेगी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी, जो चांडिल में 6 बजे, मुरी में 7:13 बजे, बोकारो में 8:08 बजे, गोमो में 8:53 बजे, पारसानाथ में सुबह 9:05 बजे, कोडरमा में 9:53 बजे, गया में 11:05 बजे रुकते हुए 12:45 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी। वहीं, पटना से यह ट्रेन दोपहर 2:15 बजे खुलेगी, जो गया में 3:30 बजे, कोडरमा में 4:38 बजे, पारसनाथ में 5:43 बजे, गोमो में 5:48 बजे, बोकारो में 6:45 बजे, मुरी में 7:23 बजे, चांडिल में रात 8:53 बजे रुकते हुए रात 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
अभिनेता पंकज त्रिपाठी की अपील- नमस्ते! हमरो घर गोपालगंज ह, आ हमनी सबके खातिर स्वच्छता जरूरी बा
पटना से अलग-अलग शहरों के लिए किराया
ट्रेन में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। पहले दिन पटना से टाटनगर के लिए 60 सीटें बुक हुईं, जिसमें चेयरकार की 49 और ईसी की 11 सीटें शामिल हैं। पटना से टाटानगर तक अगर आप चेयरकार में सफर करते हैं तो 1505 रुपए जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने पर 2570 रुपए किराया देना होगा। इसी तरह अलग-अलग स्टेशनों के अलग-अलग किराया लगेगा।
स्टेशन-सीसी-इसी
गया- 650- 1070
कोडरमा- 840- 1425
पारसनाथ- 970- 1690
गोमो-1000-1750
बोकारो -1050-1845
मुरी-1130-2020
चांडिल-1465-2480
टाटानगर-1505-2570