पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या के साढ़े 3 साल पुराने मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। जनवरी 2021 में रूपेश सिंह की हत्या पटना में घर लौटने के दौरान हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। लेकिन अब कोर्ट ने सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।
पटना पुलिस ने इस मामले में 350 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट में पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूत नाकाफी साबित हुए और सभी चार आरोपियों को रिहा कर दिया गया।
आपको बता दें कि रुपेश सिंह की हत्या 12 जनवरी 2021 को पटना में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में उनके अपार्टमेंट के बाहर कर दी गई थी। राजनीतिक गलियारे में रूपेश के कई मित्र रहे, इस कारण इस हत्या पर खूब राजनीति भी हुई थी। पुलिस ने जिस थ्योरी के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, उस पर भी कई सवाल उठे।
मुख्य आरोपी ऋतुराज को लेकर पटना पुलिस के तत्कालीन एसपी उपेंद्र शर्मा का दावा था कि यह हत्या रोडरेज में की गई है। नवंबर 2020 में रोड रेज की एक घटना में रुपेश की ऋृतुराज से हाथापाई को ही पुलिस ने हत्या का कारण बताया।
लेकिन रुपेश सिंह के परिजन तब पुलिस की थ्योरी से संतुष्ट नहीं थे। अब कोर्ट ने भी इस मामले में चारों आरोपियों को बरी कर दिया है। पुलिस ने रुपेश मर्डर केस में ऋृतुराज के अलावा सौरभ, छोटू और आर्यन को आरोपी बनाया था। कोर्ट ने सबको बरी कर दिया है।