स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 11 विभागों की झांकियां दिखेंगी। 15 अगस्त, 2024 को गाँधी मैदान, पटना में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में बिहार सरकार के 11 विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की जाएगी।