स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। अब इस मामले में पथराव करने वाले की पहचान कर ली गई है। रेल प्रशासन का दावा है कि जिसने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव किया है, उसकी पहचान हो गई है।
इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल की डीसीएम अनन्या स्मृति ने कहा कि “डिवीजनल कंट्रोल ऑफिस को कल रात 10 बजे सूचना मिली कि पथराव हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने रात करीब 9.30 बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के कोचों पर पथराव किया है। सूचना मिलने के तुरंत बाद समस्तीपुर जीआरपी थाना प्रभारी और आरपीएफ अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया।”
डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि पथराव की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें विक्षिप्त व्यक्ति पथराव करता दिख रहा है। घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।”