सड़क हादसे से जुडी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है। दरअसल अभी राज्य भर में इंटर की परीक्षा चल रही है। इस बीच एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने इंटर की परीक्षा देने जा रहे चार स्टूडेंट को रौंद दिया है। इस हादसे में दो छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल छात्रों में 2 की हालत नाजुक
मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा चौक स्थित काली मंदिर के पास की है। इंटर का परीक्षा देने जा रहे 4 छात्र सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. दोनों स्टूडेंट दो बाइक पर सवार थे। तभी एक तेज रफ़्तार पिकअप वैन ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया। जिसके बाद यह सभी लोग सड़क किनारे गिर पड़े। फिर पिकअप वैन का ड्राइवर बड़ी बेहरहमी से उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। जिक्से बाद वह सभी 4 छात्र घायल हो गए। उन्हें फ़ौरन ही इलाज के लिए सकरा के एक अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 2 छात्रों हालत नाजुक बताई जा रही है।
पिकअप वैन और चालक दोनों पुलिस के गिरफ्त में
हालांकि वहीं मौजूद स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना में घायल चारों छात्रों की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा निवासी इंद्रजीत कुमार, विक्की कुमार, प्रकाश कुमार और मोहम्मद राजा उल्लाह के रूप में हुई है।