नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात ने राजनीतिक माहौल अलग ही बन गया था। पहले तो मीटिंग की सूचना एक दिन बाद लीक हुई। इससे पहले प्रशांत कुछ कहते, नीतीश ने मुलाकात की बात स्वीकार कर ली। लेकिन नीतीश ने यह नहीं बताया कि बात क्या हुई। बाद में प्रशांत भी इस मामले में बोले लेकिन मुद्दा बताने से बच निकले। लेकिन दोनों की चुप्पी और गुपचुप मुलाकात का अर्थ दोनों के बीच साठगांठ के रूप में निकाला जाने लगा तो अमूमन ट्विटर पर शांत रहने वाले प्रशांत किशोर ने दिनकर की एक कविता ट्वीट कर दी।
नीतीश की मुलाकात से जोड़ा जा रहा नाता
प्रशांत किशोर ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता ट्वीट की है। इस ट्वीट का अर्थ नीतीश के साथ हुई मुलाकात से जोड़ा जा रहा है। इसमें प्रशांत ने लिखा है कि तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा। आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा? मीडिया में यह चर्चा कि प्रशांत का यह ट्वीट नीतीश कुमार के लिए है। इसमें संभवत: इस बात की ओर इशारा किया है कि नीतीश चाहते थे कि पीके उनके साथ आ जाएं। लेकिन उन्होंने मना कर दिया है।