जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज भूमिहारों के गढ़ में जनसभा की। गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोरमथू गांव में प्रशांत किशोर ने बड़ी सभा की। प्रशांत किशोर ने अपनी सभा में भूमिहारों से कहा कि नीतीश कुमार ने आपकी कई पीढ़ियों का नाश करने की साजिश रच दी है। अपना वोट पानी में फेंक देना लेकिन नीतीश कुमार को मत देना। आपके कई पुश्त इसका खामियाजा भुगतेंगे, वे बर्बाद हो जायेंगे।
नाश कर देंगे नीतीश
प्रशांत किशोर ने कहा-आपको की लड़ाई लालटेन से थी। लेकिन अब लालटेन की लौ बुझने वाली है। अब आपने नीतीश का हाथ पकड़ लिया है। जिन लोगों ने नीतीश का हाथ पकड़ा है, उन्हें एक ही बात कहूंगा कि वे अपनी कई पीढ़ियों का नाश करने चले हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जमीन का सर्वे शुरू किया है। नीतीश कुमार कह रहे हैं कि ये भूमि सुधार का काम है। ये भूमि सुधार नहीं बल्कि उनसे बदला लेने की साजिश है, जिन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया था. 117 से 43 सीट पर सिमट आने का दर्द नीतीश कुमार भूले हैं। वे जमीन सर्वे के बहाने उस समाज से बदला निकाल रहे हैं जिसने उन्हें 2020 में वोट नहीं दिया था।
बेहद शातिर हैं नीतीश
प्रशांत किशोर ने कहा-आप लोग अपने आप को बुद्धिमान समझते हैं लेकिन नीतीश कुमार जैसा शातिर नहीं हो सकते। नीतीश कुमार ने ऐसा बुद्धि लगाया है कि आपके हर घर में लड़ाई लगायेगा। आपका अपनी बहन से, बेटी से, फुआ से, मौसी से, भाई से, भतीजे से लड़ाई लगा देगा। प्रशांत किशोर ने कहा-याद रखियेगा, अगर जमीन सर्वे हो गया तो जिसके पास भी जमीन है, उसकी आधे से ज्यादा जमीन विवादित हो जायेगी।
अचानक से नेहरू पार्क पहुंच गये सीएम नीतीश… बोले- शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद की लगेगी प्रतिमा
प्रशांत किशोर ने बेलागंज के लोगों से कहा कि वोट देने से पहले आपस में राय-मशवरा कर लीजियेगा। अगर आप नीतीश को वोट देने का फैसला लेते हैं तो कोई आपको बचा नहीं पायेगा। ये सामने से आकर मैं बता रहा हूं। बाद में आपको मेरी बातें याद आयेंगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जन सुराज को वोट नहीं देना चाहते मत दीजिये, किसी निर्दलीय को वोट दे दीजिये। नोटा का बटन दबा दीजिये। सुरेंद्र यादव (आरजेडी) भी आपका उतना नहीं बिगाड़ेगा जितना नीतीश कुमार बिगाड़ने जा रहे हैं।