अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा तय हो रहा है। संभावना है कि 13 जनवरी को पीएम मोदी पश्चिम चंपारण के दौरे पर आ सकते हैं। शनिवार को पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल और डीएम दिनेश राय समेत अन्य अधिकारियों ने बेतिया के रमना मैदान का निरीक्षण किया।
कांग्रेस का ‘जमानत संकट’ राहुल-खड़गे उबारेंगे या नीतीश?
चंपारण से पीएम मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद!
PM नरेंद्र मोदी के इस चंपारण दौरे को लोकसभा चुनाव का भाजपा की ओर से शंखनाद भी माना जा रहा है। संभावना है कि पीएम मोदी चंपारण की धरती से ही लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। बिहार भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले चुनाव और अगले चुनाव के बीच यहां भाजपा के साथी बदल गए हैं। ऐसे में चंपारण से चुनावी शंखनाद कर पीएम मोदी बिहार साधने की कोशिश कर सकते हैं।
चंपारण दौरे के दौरान पीएम मोदी सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी इस दौरान कर सकते हैं। वैसे तो संभावना यही जताई जा रही है कि 13 जनवरी को पीएम आ सकते हैं। लेकिन पश्चिम चंपारण के लोकसभा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने मीडिया को बताया है कि ” दौरे का शेड्यूल अभी फाइनल नहीं है। बेतिया रमना मैदान का निरीक्षण करने आए हैं। अगर तारीख की घोषणा होगी तो जरूर बताया जाएगा।”