Team Insider: बिहार के नरपतगंज (Narpatganj) में किसान खाद को लेकर काफी दिनों से परेशान थे। खाद नहीं मिलने पर नाराज किसानों (Farmers) ने आज यानि 30 दिसंबर को फोर लेन सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) जाम हटवाने फोर लेन पहुंची।
पुलिस ने की लाठीचार्ज
फोर लेन पर पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प हो गयी। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों ने मौका पाते ही पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज की और आँशु गैस के गोले भी छोड़े। देखते ही देखते फोर लेन सड़क एक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बताया जा रहा हैं की किसानों के साथ की गयी पत्थरबाजी में कई पुकिसकर्मीयों और पत्रकारों को भी काफी चोटें आई हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided