शनिवार देर रात को पटना यूनिवर्सिटी (PU) के हॉस्टलों में पुलिस ने छापेमारी की। सारे हॉस्टलों को खंगाला गया, जिसमें जैक्सन हॉस्टल, मिंटो हॉस्टल, पटेल हॉस्टल के साथ-साथ अन्य हॉस्टल भी शामिल है।
पुलिस ने PU के हॉस्टलों को खंगाला
देर रात पुलिस जैक्सन हॉस्टल, मिंटो हॉस्टल, इकबाल हॉस्टल, नदवी हॉस्टल, बीएन कॉलेज हॉस्टल के साथ रानी घाट सहित हॉस्टलों में भी छापेमारी की। जिसमें पटेल हॉस्टल से चार छात्रों को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस सैदपुर हॉस्टल भी गई, जहां लगभग 2 घंटे की जांच करने के बाद कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली।
पुलिस कि कार्रवाई से मची अफरातफरी
देर रात की छानबीन से PU के हॉस्टलों में अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक यह रूटीन छापेमारी थी। सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल ने बताया कि 6 थानों की पुलिस की एक टीम बनाई गई थी। इसी टीम ने हॉस्टलों में छापेमारी की। कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।