बॉर्डर पर हमेशा तत्परता के साथ एसएसबी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। घटना की बात करे तो मामला गौनाहा का है जहां एसएसबी के द्वारा की जा रही रूटीन चेकअप के दौरान मानव तस्करी का खुलासा हुआ है। 44 सी बटालियन के बीओपी भिखना ठोरी के जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसका नाम है मोहम्मद एकराम हैदर है। वह पश्चिमी चंपारण जिला के अनुमंडल नरकटियागंज निवासी है।घटना की बात करे तो एकराम रविवार की संध्या 5:30 बजे महिंद्रा स्कार्पियो से एक नाबालिक 17 वर्षीय नेपाली लड़की दीपका श्रेष्ठा को इंडिया लाया था। इस झांसे में को उसे पटना में जॉब दिया जाएगा। बता दें कि भिखना ठोरी के जवानों ने तस्करी कर ले जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है वही निपाल से आने वाली नाबालिक लड़की को नेपाल पुलिस को सौंप दिया है।
गिरफ्तार कर भेजा नेपाल पुलिस को
हुई गिरफ्तारी के बाद नेपाल पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। और पुलिस की दो घंटों की बात चीत के बाद कागजी कारवाही कर दिनो को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया। बता दें कि टीम लीडर रमेश चंद्रा के नेतृत्व में यह बड़ी सफलता मिली है।