जैसे-जैसे बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन की तारीख नजर आ रही हैं। वैसे-वैसे उन्होंने लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सियासी बयानबाजियों से माहौल पहले से ही गर्म है। वहीं अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। दरअसल बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे। लेकिन कुछ लोगों द्वारा रात के अंधेरे में पोस्टरों को फाड़ दिया। जिसके बाद भाजपा के की तरफ से एक बार फिर सभी जगह पोस्टर लगाया गया है। जिसमें पोस्टर फाड़ने वालों के नसीहत भी लिखी हुई है।
‘विरोधी जाए पाकिस्तान‘
भाजपा की तरफ से एक पोस्टर पटना की सड़कों पे लगाया गया है। जिसमें पोस्टर फाड़ने वालों और बागेश्वर वाले बाबा का विरोध करने वालों को पागलखाने या फिर पाकिस्तान चले जाने को कहा गया है। पोस्टर भाजपा नेता लव कुमार सिंह ‘रूद्र’ ने लगवाया है। जिसमें लिखा “बागेश्वर सरकार का विरोध करने वाले को पागलखाने या पाकिस्तान चले जाना चाहिए। बाबा और हिंदू धर्म का विरोध करने वाले को बिहार की जनता 2024-2025 में क्लीन बोल्ड करेगी।” एक पोस्टर भाजपा नेता नवाब अली ने भी बागेश्वर वाले बाबा के समर्थन में लगवाया है। जिसमें लिखा है ” विपक्षियों के गली में मची है खलबली, बजरंगबली जी के समर्थन में खड़ा है नवाब अली” साथ ही ये भी लिखा है कि सनानत का मक्का बिहार की धरती बाबा बागेश्वर जी का स्वागत है।”
13 मई से 17 मई तक होनी है कथा
बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर में कथा होने जा रही है। वे नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे। कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान।