बिहार में जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर खुर्शीद आलम को भारत के मुसलमानों के लिए अलग देश चाहिए। प्रो. खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि I am appealing both the governments that the Indian Muslims want a seperate homeland adjoining Pakistan and Bangladesh. यानि प्रो. खुर्शीद आलम की कल्पना ऐसे देश के लिए है जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश साथ हों और उसमें भारतीय मुसलमान शामिल हो जाएं। वैसे तो प्रोफेसर की मांग भारत और पाकिस्तान की सरकार से है लेकिन फिलहाल उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी इस हरकत के लिए नोटिस थमा दिया है।
रोज हनुमान चालीसा पढ़ने वाले नीतीश के मंत्री ने कहा- मुगलों के कारण भारत का लोकतंत्र मजबूत
भारत के मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग पर कार्रवाई
विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. खुर्शीद आलम के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ रंजीत सिंह ने कहा है कि “प्रो. खुर्शीद आलम को शो कॉज नोटिस दिया गया है। नियमसंगत और सही जवाब नहीं मिलने पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।”
रजिस्ट्रार ने कहा है कि “कुलपति डॉ. केसी सिन्हा ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रथम दृष्टया इसे गैरकानूनी बताते हुए शो कॉज का आदेश दिया है। खु्र्शीद आलम का जवाब आने के बाद उसे कुलपति के विचारार्थ प्रोड्यूस किया जाएगा। उसके बाद वीसी के आदेश पर आगे की कार्रवाई जाएगी। फिलहाल उन्हें सस्पेंड किया जाएगा।”