अब बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लघंन के मामले में सुनवाई और तेजी आएगी। बता दें कि इसके लिए हाईकोर्ट की अनुशंसा पर बिहार सरकार ने 55 नए जजों की नियुक्ति की है। इन सभी को मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत विशेष उत्पाद न्याय्लों में जज बनाया गया है। जिसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया।
जल्द होगी करवाई
बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लघंन के मामले में सुनवाई और फैसले में काफी समय लग रहा है। जिस कारण दोषियों को सजा देने में देरी होती है। इसको देखते हुए पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक की अनुशंसा पर 55 स्पेशल कोर्ट के लिए नए जजों कि नियुक्ति की गई है। इसके बाद सुनवाई में तेजी आएगी। कानून का उल्लघंन करने वालों पर जल्द फैसला लिया जाएगा। केस अधिक समय के लिए लंबित नहीं रहेंगे। अब तक शराबबंदी कानून के उल्लघंन मामले में सुनवाई के लिए 4 ही स्पेशल कोर्ट कार्यरत हैं। जिस वजह से काफी मामले लंबित हैं।