बिहार की राजधानी पटना में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब सुबह सुबह अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्त्या कर दी। मामला पटना के बेऊर के बतौरा रोड का बताया जा रहा है। खबर के अनुसार सत्येंद्र कुमार सिंह अपनी दिनचर्या के अनुसार मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी 3 की संख्या में अपराधी मोटर साइकिल पर आये और दनादन 5 बार गोलियां बरसा दी। एक गोली मिस भी हुई, परंतु सिर मे एक गोली लगने से, जमीन कारोबारी वहीं ढेर हो गए। खबर मिलते ही परिजन मौके पर भागे भागे आये और सत्येंद्र को अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इसकी छान बिन कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज़ खंगाली जा रही है।