नीतीश कुमार के एक बयान ने भले ही देशभर में तहलका मचा दिया हो। लेकिन उनके सहयोगी उनके खिलाफ नहीं है। सीएम के बयान के कुछ घंटों में ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तो बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सीएम ने तो कुछ गलत नहीं कहा है। वे तो सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे, जो हर स्कूल में पढ़ाया जाता है। लेकिन एक्स सीएम राबड़ी देवी की राय अपने बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से थोड़ी अलग है। राबड़ी देवी का कहना है कि ऐसी बात गलती से उनके (नीतीश कुमार) के मुंह से निकल गई। अब उन्होंने माफी मांग ली है।
दूसरी ओर भाजपा की महिला विधायक और विधान पार्षदों ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग से अपने प्रदर्शन की शुरुआत की और अब भी इस पर अड़ी हैं। पार्टी उन्हें पूरा समर्थन दे रही है। यही कारण है कि विधानसभा का सत्र तीसरे दिन महज 12 मिनट चल कर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गया। सदन की कार्यवाही रुकने पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आगे कहा कि सीएम नीतीश ने माफी भी मांगी है। सदन चलते रहने देना चाहिए। मुख्यमंत्री को अपनी बात का पछतावा है।