कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर कई दवा दुकानों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी एसडीएम राकेश कुमार सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर शिवनारायण कुमार के नेतृत्व में मोहनिया के मेडिकल दुकानों पर किया गया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग निकले। वहीं स्टेशन रोड स्थित कुछ दुकानों की जांच के दौरान सभी चीज सही पाई गई, वहीं मीरा मेडिकल में जांच के दौरान एक्सपायर दवाएं रखी गई थी जिसे जब्त करते हुए कागजी कार्यवाई की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जांच चल रही है जिसमें कुछ एक्सपायर दवा जब्त की गई है।
तेल टैंक के जरिए की जा रही थी शराब की सप्लाई, पुलिस ने 600 कार्टून किए जब्त