अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले इसे उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी छोटा शकील ने दी है। हालांकि जांच में पता चला कि छोटा शकील का नाम लेकर बिहार के अररिया जिले में रहने वाले इंतखाब आलम ने यह धमकी दी है। उसी ने पुलिस को फोन कर राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने इंतखाब को जब अरेस्ट किया तो मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि इंतखाब पलासी थाना इलाके के बलुआ कालियागंज का रहने वाला है। उसी ने खुद को दाउद इब्राहिम गैंग का आतंकी छोटा शकील बताया और मंदिर को उड़ाने की धमकी वाला फोन किया है।
अयोध्या में 22 जनवरी को लेकर किए गए हैं सुरक्षा के भरपूर इन्तेजाम
इस मामले में पुलिस ने इंतखाब को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि डायल 112 पर फोन कर यह धमकी दी गई है। धमकी में कहा गया कि 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही उड़ा देगा। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इंतखाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि इंतखाब कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं है। बल्कि 21 साल का एक युवक है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिससे उसने धमकी वाला कॉल किया था। हालांकि मोबाइल में लगा सिमकार्ड मो. इब्राहिम के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।