बिहार की राजनीति में आरसीपी सिंह अभी जिस नाव पर सवार हैं, उस पर नेम प्लेट नहीं लगा है। जदयू से किनारा कर चुके आरसीपी सिंह हर बीतते दिन के साथ भाजपा के करीब दिखने लगे हैं। जो दूरियां अब तक भरी नहीं थी, उसे भरने के लिए न सिर्फ आरसीपी उतावले हैं बल्कि भाजपा नेता भी उत्साहित दिख रहे हैं। जिस जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर आरसीपी सिंह रहे, उसी के जिलाध्यक्ष ने जब उन्हें सुपौल आने से रोकने की धमकी दी। तो समर्थन में उतर गए भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू।
राजेंद्र यादव ने दी खुली धमकी
सुपौल में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे RCP सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव तो पेश हुआ ही, उन्हें जिले में नहीं घुसने की चेतावनी भी दी गई। जदयू के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर आरसीपी सिंह सुपौल आने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ अच्छा नहीं होगा। राजेंद्र यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर आरसीपी सुपौल आते हैं तो उनके साथ बहुत बुरा होगा।
बचाव में उतरे नीरज बबलू
वहीं, जदयू से अलगाव के बाद अब भाजपा खुलकर आरसीपी सिंह के समर्थन में आ गई है। सुपौल के ही छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने जदयू को खुली चुनौती देते हुए आरसीपी को सुपौल आने का न्यौता दिया है। नीरज सिंह बबलू ने कहा कि देखता हूं सुपौल में आरसीपी सिंह को कौन रोक सकता है? आरसीपी सिंह सुपौल से ही लोकसभा चुनाव लड़ें, हम उनके साथ हैं।