[Team Insider]: बिहार के दरभंगा जिले के नई मेयर (New Mayor of Darbhanga) बन गई हैं मुन्नी देवी। नगर विकास विभाग ने दरभंगा नगर निगम के पूर्व मेयर को शौचालय आवंटन घोटाला में दोषी पाया था। मेयर के अलावा डिप्टी मेयर और सशक्त स्थायी समिति के सात पार्षदों की छुट्टी कर दी गई थी। उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 जनवरी को जिले के नए महापौर और उपमहापौर के लिए चुनाव कराने का निर्देश दिया था। आयोग के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में महापौर का चुनाव हुआ। चुनाव में राजद उम्मीदवार मुन्नी देवी मेयर और बीजेपी समर्थित उम्मीदवार भरत कुमार सहनी उप मेयर चुने गए।
मुन्नी देवी चार वोटों से जीती
राजद उम्मीदवार मुन्नी देवी ने पूजा मंडल को 4 वोट से हराया है। 38 पार्षद के मतदान में मुन्नी देवी को 21 मत मिल जबकि प्रतिद्वंदि पूजा मंडल को 17 लोगों का समर्थन मिला। मेयर चुने जाने के बाद मुन्नी देवी ने कहा कि, मैं दरभंगा नगर निगम विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।
भाजपा उम्मीदवार को मिला भारी समर्थन
वहीं भाजपा समर्थित नए उप मेयर भरत कुमार सहनी को 29 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी जीतन खातून को सिर्फ 8 वोट ही मिलें। हालांकि, नए चुनाव में अब केवल 4 महीने का कार्यकाल ही बचा है।
Also Read: कोरोना पर केंद्र की राज्यों को सलाह, 48 घंटे का मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखें