31 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुँचे थे। वो बीजेपी के राष्ट्रिय कार्यकारणी की बैठक में शामिल हुए थे। बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया था। कार्यक्रम के बाद सडकों पर खाने के प्लेट बिखरे नजर आए, जिसे लेकर RJD ने BJP पर हमला किया है।
RJD ने वीडियो किया ट्वीट
RJD के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट कर BJP पर निशाना साधा गया है। वीडियो में खाने की प्लेट सड़कों पर बिखरी नजर आ रही है। वीडियो के साथ लिखा गया है कि बाहरी लोग आए और पटना को गंदा कर के चले गए!
स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ाई
RJD द्वारा एक दो और ट्वीट किया गया। जिसमें चुटकीले अंदाज में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर BJP पर निशाना साधा है।
[slide-anything id="119439"]