पटना: अगले वर्ष होने वाले चुनाव को देखते हुए राजद अभी से अपने वोट बैंक साधने में जुट गए है। आज शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के अवसर पर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कुशवाहा वोट बैंक साधने में जुट गए है। आज प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मनाई गई। वहीं इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नाम लिए बिना साधा निशाना, कहा स्वार्थ के लिए कुछ लोग पैर पकड़ने लगे है।
वही इस अवसर पर समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से कुशवाहा समाज के लोग शामिल होने पटना पहुंचे। इस दौरान लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव हर समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज के लोगों को हमारी पार्टी ने सबसे अधिक टिकट दिया। आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पार्टी मौका देगी।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमे बांटने की जरूरत नहीं है। शहीद जगदेव प्रसाद के वचनों को याद रखकर हमको आगे चलना है, तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब यादव और कुशवाहा भाई-भाई है। आपस में लड़ाई नहीं करेंगे और हम सब मिलकर काम करेंगे बिहार को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बीजेपी आरएसएस के सामने झुके नहीं। सदन में मंडल कमीशन लागू करवाया। कुछ लोग स्वार्थ के लिए पैरों में गिरने लगे हैं। तेजस्वी यादव का यह आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर था। लोकसभा चुनाव से पहले औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पर पकड़ने का वीडियो जारी हुआ था। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भारत सरकार से शहीद जगदेव प्रसाद के लिए भारत रत्न की भी मांग की है।