खबर पटना की है, यहां पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना सिटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों लूटेरे मिलकर स्थानीय लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे।
पूर्व में भी अपराधिक इतिहास
बता दें कि पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है। तीनों अपराधियों की पहचान नालंदा इलाके का रहने वाला है। उनकी पहचान सौरभ कुमार, रोहित कुमार और एक और सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनमे से एक अपराधी जिसका नाम रोहित कुमार है, उसका पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है। नालंदा में उसके खिलाफ अटेम्प्ट टू मर्डर का केस दर्ज है। वह कई मामले में वह जेल जा चुका है। गिरफ्तार सभी अपराधी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि तीनों मिल कर राहगीरों से लूट-पाट करने की योजना बना रहे थे।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया
पटना सिटी के ASP अमित शरण ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजार समिति में 3 अपराधी हथियार के साथ घूम रहे है। जब पटना सिटी की पुलिस की टीम जांच करने पहुंची। तब तीनों अपराधी उन्हें देख कर भागने लगे। उनमे से एक अपराधी ने फायरिंग भी की लकिन गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। फिर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर हिरासत में लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किये गए। साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किया गया। उस सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि इनलोगों ने उसी इलाके में कई बार लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया है।