छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में दो युवकों को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हालांकि उस दौरान अपराधियों ने एक युवक से 17 सो रुपए एवं गले से सोने का लॉकेट भी लूट लिया। जबकि मोबाइल लूटने के दौरान युवकों के चिल्लाने पर वह लोग भाग गए।
मोबाईल छिनने की भी कोशिश
लूटपाट के दौरान चाकू लगने से जख्मी एक युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति निवासी रविंद्र प्रसाद का पुत्र आलोक कुमार बताया गया है जो कि मूल रूप से जिले के मकेर थाना क्षेत्र का निवासी है। वहीं दूसरा युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा निवासी सुनील कुमार बताया गया है। अपराधियों ने दोनों को दौड़ा कर चाकू घोंपा है। इस बीच छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी आलोक कुमार ने बताया कि वह बाजार समिति स्थित अपने घर से छपरा जंक्शन कुछ कार्य के लिए जा रहा था। उसी बीच वह जैसे ही राजेंद्र सरोवर के मुख्य गेट के समीप पहुंचा, वहां कुछ युवक खड़े थे। जिसमें से एक युवक ने उसके गले से सोने का लॉकेट झपट लिया और पॉकेट से ₹1700 नकद भी निकाल लिया। जिसके बाद उसका मोबाइल भी छीनने लगे।
वहीं उसके द्वारा विरोध किया गया तो उसने उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हुआ और चिल्लाते हुए बस स्टैंड की तरफ भागा।