बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों या पुलिस पर हमला किए जाना आम बात हो गई है। अक्सर ही शराब माफियाओं और और बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने गए अधिकारियों पर हमला किए जाने की घटना सामने आती रहती है। ऐसा ही एक नया मामला पटना के बिहटा से सामने आया है। जहां बालू की ओवरलोडिंग की जांच के लिए गई महिला अधिकारी पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला माइनिंग इंस्पेक्टर बुरी तरह से घायल हो गई हैं। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CM नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर
महिला अधिकारी बुरी तरह घायल
जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव और महिला खनन इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी सोमवार को अपनी टीम के साथ बिहटा में बालू के ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी करने पहंची थी। छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं का झुंड महिला खनन इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी पर टूट पड़ा। बालू माफियाओं ने महिला खनन इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई की। बाकि पुलिस की टीम को भी उनलोगों ने खदेड़ दिया स्थिति ऐसी हो गई की छापेमारी करने गई टीम को वहां से भागना पड़ा। लेकिन महिला खनन इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी बालू माफियाओं के बीच फंसी रही । उन्होंने अपना बचाव करने की पूरी कोशिश की लेकिन एक के बाद से लोग पर टूट पड़े। हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गई है। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव को भी चोट लगी है। दोंनो फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
44 लोग गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया। इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज कराया गया है। अबतक कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 50 वाहनों को भी पकड़ा गाया है। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सघन छापामारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर बिहटा में ही कैंप कर रहे हैं। पटना के डीएम ने कहा कि जिन भी लोगों की संलिप्तता होगी उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि टनास्थल से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी बरामद किया गया है। जिसमें वायरलेस सेट लगा था।