बीजेपी संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह पटना आने वाले है। जिसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जानकारी दी है।
30 को नड्डा और 31 को शाह आएंगे
कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए संजय जायसवाल ने बताया कि 30 जुलाई को जेपी नड्डा पटना पहुंचेंगे। वो करीब 10:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उसके बाद जेपी नड्डा रोड शो करेंगे। ये रोड शो पटना हाईकोर्ट से शुरू होकर जेपी गोलंबर पर जाकर होगा खत्म होगा । शाम 4 बजे वो बैठक को संबोधित करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को अमित शाह पटना पहुंचेंगे। फिर वो संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शामिल होंगे । 31 जुलाई की शाम को दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।