सारण जिला क्षत्रिय छात्रावास के प्रांगण में एक आम सभा बुलाई गई। जिसमें वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह की तैयारी पर चर्चा हुई। इस चर्चा में सक्रिय रूप से छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह, अमनौर विधायक मंटू सिंह के अलावा छपरा के कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहें। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि वीर कुंवर सिंह जयंती के पावन अवसर पर सारण जिला छत्रिय छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस छात्रावास में मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को रहने की अनुमति दी जाएगी। जो अनुशासन और छात्रावास के नियम का पालन कर इस संस्थान का नाम रोशन करेंगे।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने एक स्वर में निर्णय लिया गया कि इस छात्रावास का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ के कर कमलों के द्वारा कराया जाएगा। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी अपनी सहमति जताई तथा इस निर्णय को सराहा। सारण जिला क्षत्रिय महाइकयी संघ के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आम सभा की आहूत की गई।