सारण जिले में उत्पाद विभाग द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसमें सारण जिले के दियारा इलाके में ड्रोन कैमरा, स्निफर डॉग और मोटर बोट की मदद से अवैध शराब की भठ्ठी ओ को ध्वस्त करने के लिए लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के आरोप में 48 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इसमें शराब की बिक्री करने वाले और पीने वाले दोनों लोग शामिल हैं।
सारण के बाजार होंगे अतिक्रमण मुक्त, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
कई लीटर शराब बरामद
वही सारण उत्पाद विभाग द्वारा दियारा इलाके में लगातार छापेमारी भी की जा रही है। अवैध शराब भट्टी ओ को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी हो रही है। अभीतक 40 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट किया जा चुके है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने अबतक 406 लीटर तैयार शराब को बरामद किया है। बता दें कि शराब की बिक्री और पीने के आरोप में गिरफ्तार लोगों को सबसे पहले गिरफ्तार करके छपरा सदर अस्पताल लाया जाता है, जहां उनकी मेडिकल जांच होती है उसके बाद उनको जेल भेजने की कार्रवाई की जाती है ।