सारण जिले के छपरा में पांच दिनों से लापता युवक का गड़खा थाना क्षेत्र से शव बरामद हुआ है। शव मिलने के ख़बर के साथ ही परिजनों में चीख-पुकार मच गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के योगिनियां कोठी निवासी धर्मदेव प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार (25वर्ष) रूप में हुई है। शव शनिवार की दोपहर को गड़खा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पुल के नीचे से बरामद किया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन युवक का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा गया है युवक के गले से साईकल का चैन लपेटा हुआ पाया गया। शव की पहचान छिपाने के लिए भरे समान से सर और चेहरे को कुंच दिया गया है। शव की पहचान पैकेट में मिले आधार कार्ड से हुई है।
शाइनिंग आइकॉन के ग्रैंड फिनाले, सारण की नीतु गुप्ता व बिंदिया जायसवाल बनी मिस बिहार
आधार कार्ड से हुई शव की पहचान
घटना के बारे में जानकरी देता हुए परिजनों ने बताया कि मृत युवक पिंटू कुमार ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। रोजाना की तरह सोमवार को ऑटो चलाने गया लेकिन देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई । लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पांच दिनों से लगातार खोजबीन चल रहा था। शनिवार को पुलिस से शव मिलने की सूचना मिली । शव के पैकेट में रखे आधार कार्ड से शव की पहचान पिन्टू कुमार के रूप में हुई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन निर्मम तरीक़े से हत्या की गई है।
शव के बारे मे जानकरी देते हुए गड़खा थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार के दोपहर बाद बिशुनपुर पुल के नीचे से शव को बरामद किया गया। पांच रोज पहले हत्या किए जाने से शव पूरी तहत सड़ गया है। शव के पैकेट से मिले आधार कार्ड कसे पहचान की गई है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जहाँ से परिजनों को सौप दिया जाएगा। हत्या कर शव को छिपाने के नियत से पुल के अंदर रख दिया गया था।