सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने वहां के दिशा और दशा पर आपत्ति जताई और अस्पताल के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि मैं हर 15 दिन परसदर अस्पताल में आऊंगा इसलिए ध्यान रहे यहां इलाज करवाने आ रहे मरीजों को कोई असुविधा ना हो।
Saran: उत्पाद विभाग ने चलाया विशेष अभियान, 48 लोग गिरफ्तार
अधिकारियों की लगाई क्लास
जिलाधिकारी अमन समीर इन दिनों जिले के सभी कार्यालय सदर अस्पताल और अन्य जगहों पर लगातार दौरे कर रहे हैं और कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में उन्हें जो भी कमियां दिखाई पड़ रहे हैं इसके लेकर वे अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। अधिकारियों को शो कॉज नोटिस भी जारी कर रहे हैं वे। आज छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और वहां के दिशा और दशा पर आपत्ति जताई और अस्पताल के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
सारण कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को निर्देश
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आते-आते अपने आदेशों से विभागों में खलबली मचा दी है। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय और अन्य कार्यालय में लोगों को इस बात की हिदायत की है कि वह जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आए। उन्होंने कहा है कि कार्यालय आने वाले कर्मी शालीन ड्रेस पहने और आई कार्ड लगाए ताकि लोगों को पता चले कि वह कार्यालय कर्मी है। गौरतलब है कि सारण के नए जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सारण कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों पर को एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी जींस टीशर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आए। शालीन ड्रेस ही कर्मचारी पहने इसको लेकर जिलाधिकारी का रवैया काफी सख्त है और उन्होंने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को इस मामले में सख्त निर्देश दिया है।